राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना | mukhyamantri digital seva yojana 2023-24 | महीलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

 राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटलं सेवा योजना से  राजस्थान राज्य के चिरंजीवी परिवार की मुख्य महिला वो को  फ्री मे स्मार्टफोन दिये जाने वाले है | जानकरी से से माना जा जा राहा है की डिसेम्बर महिने मे मोबाईल वितरण शुरु कर दिया जायेगा |

यह योजना राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने  2022 – 2023 मे सुरू की हे | मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत फ्री मे स्मार्टफोन दिये जाने का एलान किया गया  है | स्मार्टफोन का लाभ करिब करीब 1 करोड 33 लाख महीलावो को मीलने वाला है | ओर स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक की इंटरनेट कनेक्टिव्हिटी भी फ्री मिलने वाली है | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार ने 2 हजार करोड 500 लाख रुपये खर्च करणे का स्टेटमेंट दिया है |

आईये देखते है की राजस्थान राज्य सरकार यह योजना किस प्रकार चलाने वाली है | ओर किस किस तरह से लाभार्थी महिलावो को लाभ मिलने वाला है |

Table of Contents

योजना कहा सुरू की गयी हैराजस्थान
सुरू की गयीमुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा
योजना की शुरुवातराजस्थान राज्य सरकार ने की है
योजना का उदेश्यफ्री मे स्मार्टफोन प्रदान करना
योजना कब सुरू हुईफरवरी 2023
योजना मे होने वाला खर्च२५०० करोड रुपये
अवेदक का प्रकारऑनलाईन / ऑफलाईन
अधिकरिक वेबसाईटhttps://rajasthan.gov.in/

राजस्थान राज्य सरकार ने विधवा महिलाओ की स्थिती को सुधारने  येवं साक्षर  बनाने के हेतू से  mukhyamantri seva yojana 2023 की शुरुवात की है |  तो सरकार द्वारा डिजिटली करण तेजी से किया जा रहा है | इससे जरुरतमंद महिलावो ओर उनके परिवार का आर्थिक विकास होगा | क्युकी जरुरत मंद लाभार्थी के पास स्मार्टफोन ओर सही इंटरनेट ना होणे के कारण वह सरकार द्वारा चलाई जने वाली कयी योजनाओ से वंचीत रेहते है |

इसके साथ ही महिला साशस्तिकरण को भी बढावा मीलेगा | इस योजना का लाभ होणे पर महिलावो को  अतामनिर्भर बननेमे बोहोत बडा फायदा होणे वाला है , महीलाये नया व्यवसाय सुरू कर सकती है नयी नयी तकनिके सिख सकती है | Free smartphone yojana के लाभ सुरू होने पर विधवा महिलावो की स्थिती मे सुधार देखने को मिल सकता है |

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

यह बहुत जरूरी है कि इस योजना में लाभान्वित होने वाली महिला राजस्थान राज्य की निवासी होनी चाहिए .

  1. चिरंजीवी परिवार की प्रमुख महिला .
  2. सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र और कॉलेजों में आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र
  3. एकलं नारी पेंशन लेने वाली महिलाये .
  4. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत 100 दिन काम करने वाली परिवार की मुखिया महिला को भी इस योजना का लाभ मिलेगा .
  5. महत्वपूर्ण योग्यता यह है कि लाभार्थी की पारिवारिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए .

प्रधान मंत्री भत्ता योजना के बारे मे अधिक जानकारी ले

राजस्थान ग्रामीण  विकास परिषद् हेल्पडेस्क ईमेल rajeevika@rajasthan.gov.in.

राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद् हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2227723.

Address – ग्रामीण आजीविका विकास परिषद्, राजस्थान सरकार,
तीसरी मंजिल, आरएफसी – ब्लॉक,
उद्योग भवन, सी-स्कीम,
जयपुर, राजस्थान।

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा, लाभार्थी महिला से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, इसलिए राज्य में लाभार्थी महिला का कोई भी परिवार इस डिजिटल योजना का लाभ उठा सकता है । इस योजना के तहत सरकार 2 हजार करोड 500 लाख रुपये खर्च करेगी। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना चिरंजीवी परिवार की मुख्य महिलाओं को स्मार्टफोन प्रदान करेगी ।

लाभार्थी को स्मार्टफोन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के ऐप्स पहले से इंस्टॉल देखने को मिलेंगे और लाभार्थी 3 साल तक मुफ्त मोबाइल इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा। इससे हम देखते हैं कि कई दीर्घजीवी विधवा महिलाएँ आत्मनिर्भर हो जाएंगी, जिससे राज्य का बड़े पैमाने पर विकास होगा और वे कुछ नए व्यवसाय भी शुरू कर सकेंगी। इससे उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी । इसके पीछे सरकार की मंशा है कि वे अन्य योजनाओं के बारे में भी साक्षर होंगे। राज्य सरकार योजना शुरू होने के बाद पहले चरण में 40 लाख लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करने जा रही है । राजस्थान राज्य सरकार ने अक्टूबर 2023 में पहले स्मार्टफोन वितरण की तारीख दी है ।        

  • लाभार्थी  का आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाणपत्र
  • इन्कम प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • राशन कार्ड
  • पॅन कार्ड
  • चिरंजीवी कार्ड
  • कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों का आई कार्ड

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत उपलब्ध मोबाइल भारत में निर्मित होंगे और यह मोबाइल टच स्क्रीन स्मार्टफोन 5.5 इंच का होगा जिसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्पेस होगा।मोबाइल फोन में हर महीने 20 जीबी तक इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।इस मोबाइल में लाभार्थी महिलाएं 2 सिम कार्ड का उपयोग कर सकती हैं।इस मोबाइल में बीएसएनएल, एयरटेल, JIO जैसी कंपनियों के सिम कार्ड काम करेंगे।

इस डिजिटल सेवा योजना का लाभ 15 डिसम्बर से लिया जा सकता है | योजना के अंतर्गत किसी प्रकार का फ्रोड ना हो इसिलिये सरकार ने कयी मुख्य  महीलावो को ट्रेनिंग देणे का प्रबंध किया है | ओर लाभार्थी को स्मार्टफोन कैसे चालना है इसकी भी जाणकारी वह दे वाले है | हर एक गाव मी 4 महीलावो की टीम तयार की गयी है ताकी हर किसी को डिजिटल सेवा योजना का लाभ मी सके |

आपको इस योजना में लाभ मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम सर्च करना होगा | अगर नहीं मिलता है तो आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार कर सकते हैं।सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा |आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन पर जाएंनया पेज आने के बाद आपको अपना क्राइटेरिया सर्च करके चुनना होगा | और फॉर्म भरना होगा |फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज ऊपर दिए अनुसार भरने होंगे यदि सबमिशन के बाद आपको हां की स्थिति मिलती है, तो आपको पत्र प्राप्त हो गया है |

डिजिटल सेवा योजना में मोबाइल वितरण की प्रक्रियावितरण प्रक्रिया में आपको सबसे पहले दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा। आपको अपना फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड जैसे दस्तावेज देकर सत्यापित करना होगा । इसके बाद सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा और सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा । इसके बाद आपको काउंटर पर मौजूद मोबाइल में से अपना पसंदीदा मोबाइल खरीदना होगा। बताए अनुसार मोबाइल का पैसा आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।

इस योजना के लिये अभी कोई ऑफिसियल वेबसाईट लाँच नाही की गयी है | इसलिये आपको PDF फॉर्म भी मीलने मे थोडा समय लग सकता है अगर आपको सरकार की कयी अलग अलग योजनाओं के बरे मे पता करना हो तो उपर दिये गाये लिंक पर जाकर आप जानकरी ले सकते है |

नमस्कार दोस्तों, हम अपनी साइट के माध्यम से आप सभी को कृषि योजनाओं, सरकारी योजनाओं, गोपनीय योजनाओं, आवास योजनाओं, केंद्र सरकार की योजनाओं जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने का काम करते हैं ताकि आप सभी इसका लाभ उठा सकें धन्यवाद . 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का लाभ उठाने के लिए कोई आयु सीमा क्या है?

लाभ प्राप्त करने के लिए आयु 18 वर्ष होनी चाहिए अन्यथा परिवार की महिला मुखिया का आधार. मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना क्या है?

यह योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

राजस्थान राज्य में विधवा मुखिया महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन देना.

डिजिटल सेवा योजना में कब मिलेगा फ्री स्मार्टफोन?

लाभार्थी महिलाओं को 2023 से स्मार्टफोन मिलेंगे।

डिजिटल सेवा योजना से क्या होगा फायदा?

इस योजना से असाधारण महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य का विकास होगा.

Leave a Comment